नेपाल में नई राजनीतिक पार्टी ‘नागरिक उन्मुक्ति नेपाल’ का गठन,,ये बने अध्यक्ष,

रेशम लाल चौधरी बने अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अब्दुल खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

राहुल उपाध्याय

Nepal News Today । पड़ोसी देश नेपाल की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। नेपाल जनमत पार्टी के पूर्व सांसद एवं मंत्री अब्दुल खान और पूर्व सांसद रेशम लाल चौधरी ने मिलकर नई राजनीतिक पार्टी ‘नागरिक उन्मुक्ति नेपाल’ का गठन किया है।
पार्टी को नेपाल निर्वाचन आयोग से विधिवत मान्यता मिल गई है। आयोग ने पार्टी को “चकिया” चुनाव निशान प्रदान किया है।
रेशम लाल चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब्दुल खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व मंत्री अब्दुल खान ने बताया कि यह पार्टी नेपाल के तराई-मधेश क्षेत्र में रहने वाले थारू, मधेशी, मुस्लिम और दलित समुदायों की आवाज़ बनेगी। उनका कहना है कि “सामाजिक एकता, पहचान, सम्मान और संघीय समाजवाद” के सिद्धांत पर यह दल काम करेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल में हुए जेन्जी आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने 25 वर्षीय दलित युवा कबीर सोप को अध्यक्षीय भूमिका सौंपी है। यह नेपाल का पहला ऐसा राजनीतिक दल है जिसका नेतृत्व जेन्जी पीढ़ी के प्रतिनिधि के हाथों में है।
अब्दुल खान ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य बेरोज़गारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार नियंत्रण जैसे प्रमुख मुद्दों पर ठोस पहल करना है।
उन्होंने बताया कि थारू विद्रोह, मधेश आंदोलन और जेन्जी विद्रोह जैसी ऐतिहासिक आवाज़ों को राजनीतिक मान्यता दिलाने की दिशा में यह पार्टी काम करेगी।
पार्टी संरक्षक के रूप में रेशम लाल चौधरी, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भूमिका में पूर्व मंत्री अब्दुल खान सक्रिय रहेंगे।
नेपाल की राजनीति में इस नई पार्टी को तराई-मधेश क्षेत्र के एकीकरण और जनप्रतिनिधित्व की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।