Jalaun news today । शादी में शामिल होने आए दो व्यक्तियों की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। टक्कर मारकर कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।
क्षेत्रीय ग्राम गढ़गुवां निवासी कल्लू सिंह (40) पुत्र दशरथ अपने साथी शिववीर सिंह (45) के साथ जालौन के उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। दोपहर करीब दो बजे जब वह देवनगर चौराहे से आगे निकलकर गेस्ट हाउस के नजदीक पहुंचे तभी पीछे से आ रहे कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। उधर कार की टक्कर से दोनों बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कल्लू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।