(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में शातिर ने डिलीवरी के बाद मातृत्व योजना के तहत धनराशि मिलने का लालच देकर ओटीपी पूछ लिया और खाते से 5300 रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी की सरकारी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। मातृत्व योजना के तहत उसे धनराशि मिलनी थी। इसी का फायदा उठाकर एक व्यक्ति का फोन उनके मोबाइल पर आया और उसने बताया कि मातृत्व योजना के तहत उसकी धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर करनी है। इसके लिए वह अपना एकाउंट नंबर बता दें। एकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर आदि पूछने के बाद उसने कहा कि धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर की जा रही है। उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है वह नंबर उसको बताएं। विश्वास में आकर उसने ओटीपी फोन करने वाले व्यक्ति को बता दी। इसके कुछ ही देर बाद उसके फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 5300 रुपये निकाल लिए गए हैं। जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।