Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर के इस स्कूल में हुआ हिंदी भाषा को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन,, विजेता को किया गया सम्मानित

Jalaun news today । जालौन नगर के एनएसटी स्कूल में हिंदी भाषा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
संचालक जसंवत सिंह ने कहा कि हिंदी, हिंदुस्तान की भाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ख्वाहिश से शब्दों से सपनों तक की अभिव्यक्ति रखा गया। कार्यक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिंदी का वाचन, लेखन एवं कवियों और रचनाकारों की रचनाओं से संबंधित प्रश्न उत्तर, चार्ट एवं मॉडल आदि शामिल थे। लेखन प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक क्रमशः आरोही, अदीबा, नित्य श्रीवास्तव, शिवांश दीक्षित, आरव और अंशुल ने बाजी मारी। जूनियर स्तर की प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में शिवांश दीक्षित व आशीष एवं सीनियर वर्ग में मनमोहन व रौनक सेंगर विजेता रहे। प्रबंधक बीएस तोमर ने सभी बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह सेंगर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अवधेश कुमार उपाध्याय, जसवंत सिंह तोमर, जगत भूषण सिंह तोमर, मानवेंद्र सिंह तोमर नितेश सक्सेना, सुधीर, रिषभ दीक्षित, अक्षय, रविंद्र, शिवम तोमर, आदिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment