जालौन नगर में सामने आई ए घ्रणित घटना : कलियुगी शिक्षक ने लूट ली अपनी ही शिष्या की अस्मत,,आरोपी अरेस्ट

A disgusting incident came to light in Jalaun Nagar: Kaliyugi teacher robbed the dignity of his own student, accused arrested

Jalaun news today । जालौन नगर से एक गुरु शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक कलियुगी शिक्षक ने अपनी उस शिष्या की अस्मत को तार तार कर दिया जिसको पढ़ाने के लिए वह उसके घर जाता था। आरोप है कि 13 दिन पूर्व ट्यूशन शिक्षक ने दो साथियों के सहयोग से घर में अकेली नाबालिग हाईस्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया। परिजनों के पूछने पर छात्रा ने जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाली पहुचे परिजनों ने कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। वह वाहन चलाते हैं और पत्नी प्राइवेट शिक्षिका हैं। पुत्री को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए उन्होंने मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी दीपेश कुशवाहा से ट्यूशन लगा रखी थी। तीन वर्षो से ट्यूशन पढ़ाने के चलते उस पर विश्वास था। पिछले दिनों एक अप्रैल वह व पत्नी घर पर नहीं थे। इसकी जानकारी ट्यूशन शिक्षक को हो गई। और वह अपने दो साथियों के साथ उनके घर पहुंच गया। शिक्षक को देखकर बेटी ने भी दरवाजा खोल दिया और उन्हें अंदर बुला लिया। जहां उसके दोनों साथी घर के बाहर आने जाने वालों पर निगाह रखे रहे और दीपेश बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसके विरोध करने पर उसने धमकी देकर बेटी को चुप करा दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। दुष्कर्म के बाद तीनों वहां से भाग निकले। उस समय डरी सहमी पुत्री ने उन्हें कुछ न बताया। लेकिन उसके कई दिनों तक मायूस और गुमसुम बने रहने से पत्नी ने जब बेटी को समझा बुझाकर जब पूछा तो उसने रोते हुए आपबीती कह सुनाई। तहरीर मिलते ही पुलिस ने छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर तत्काल आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी शिक्षक के घर पर दबिश दी। पुलिस घर पर मौजूद शिक्षक को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस की पूछतांछ में आरोपी शिक्षक ने दुष्कर्म की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ उसके ट्यूशन शिक्षक द्वारा ही दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Comment