जालौन के महाविद्यालय में हुआ स्वच्छता जागरूकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन,,

Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत स्वच्छता जागरूकता संबधी गोष्ठी का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। जिसमें छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया।
सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय, गूढ़ा न्यामतपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पॉलिथीन प्रयोग के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे समाज को पॉलिथीन मुक्त कराने का प्रयास करेंगें और स्वयं भी पेपर बैग का प्रयोग करेंगें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवनीश दीक्षित ने पॉलिथीन प्रयोग के दुष्परिणामों के विषय में बताते हुए कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग कर फेंकने से जानवरों की मृत्यु हो रही है और भूमि की उर्वरा शक्ति भी खत्म हो रही है। डॉ. सचिन अवस्थी ने कहा कि पॉलिथीन में उपस्थित विषैले स्सायन मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकते हैं। पॉलिथीन के सम्पर्क में आने से कैंसर, हार्मोनल समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकती हैं।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में अवधेश दीक्षित, डॉ. अवनीश दीक्षित, डॉ. सचिन अवस्थी, चन्द्रभान मिश्रा, नीरेन्द्र नायक, गोपालजी खैमरिया, प्रयाग दास विश्वकर्मा, राघवेन्द्र पटेल, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, मनीष याज्ञिक, चन्द्रभान सिंह सेंगर, गिरजाशरण एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment