Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पड़ोसी पर लगाया गालीगलौज करने का आरोप,,पुलिस को बताई यह बजह

Jalaun news today । जालौन नगर में घर के बगल में स्थित बाड़े में जलभराव होने से एवं कूड़ा करकट पड़ा होने से घर से सीलन आ रही है और जहरीले कीड़े भी आ जाते हैं। कूड़ा करकट हटाने और जलनिकासी की व्यवस्था किए जाने की बात कहने पर बाड़े के स्वामी गाली, गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी फीरोज खां ने पुलिस को बताया कि उनके घर के बगल में एक व्यक्ति का बाड़ा है। इसमें पानी भरा हुआ है साथ ही कूड़ा करकट और अन्य सामान पड़ा हुआ है। जलभराव के चलते उनके घर की दीवारों में सीलन आ रही है और दीवार गिरने का डर बना रहता है। इसके अलावा कूडा करकट पड़ा होने से वहां जहरीले कीड़े भी आते रहते हैं। कई बार वह घर में भी घुस जाते हैं। ऐसे में हर समय डर बना रहता है। घर में महिलाएं और बच्चे डर में बने रहते हैं। इस बाबत जब उन्होंने बाड़े के स्वामी से बाड़ा की सफाई कराने और जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिए कहा तो वह गाली, गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ित ने पुलिस ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Leave a Comment