(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में तीन माह पूर्व से युवती को बहला फुसलाकर भगाने एवं दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित चल रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया।
लगभग तीन माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी रिषभ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में वांछित चल रहा था। कोतवाली में तैनात एसआई अनिल राणा को सूचना मिली कि उक्त आरोपी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।