पेशगी देकर ली दुकान,, खाली करने के बाद पेशगी वापस न करने का आरोप

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में पेशगी पर दुकान लेने के बाद जब दुकानदार ने दुकान खाली कर दी तो अब उसे पेशगी की रकम वापस नहीं मिल रही है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी मोहम्मद तालिब ने पुलिस को बताया कि उसने जामा मस्जिद में एक दुकान आठ से दस साल पूर्व किराए पर ली थी। दुकान किराए पर लेने के बाद उनसे एक लाख रुपये पेशगी मांगी गई। जिसे उन्होंने दे दिया था। इसके बाद वह हर माह तय किराया जमा करते रहे। कुछ समय तक उन्होंने दुकान को चलाया लेकिन जब दुकान में नुकसान होने लगा तो उन्होंने दुकान को खाली कर दिया और दी गई पेशगी की रकम को वापस मांगा तो उनकी पेशगी की रकम को नहीं लौटाया गया। कई बार मांगने के बाद भी हर बार कोई न कोई बहाना बना दिया जाता। अब वह विवाद पर आमादा हैं। पीड़ित दुकानदार ने उसकी पेशगी की रकम को वापस कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment