Jalaun news today । खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि राशनकार्ड धारकों को समय से पूरा राशन मिले। कुछ दुकानें किसी दूसरे के नाम पर आवंटित हैं और उन्हें चला कोई और रहा है। जिससे कार्डधारक परेशान हैं।
नगर में एसडीएम आवास के पीछे उचित दर की दुकान है। यह दुकान जिसको आवंटित है वह बाहर रहते हैं। उनकी अनुपस्थिति मे यह दुकान कोई अन्य संचालित कर रहा है। कोटेदार के न रहने के इसका संचालन मनमाने ढंग से किया जाता है। कार्डधारक जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, बबलू, सुरेंद्र, सत्येंद्र कुमार, मलखान, मुकेश, शांति देवी आदि का आरोप है कि दुकान आए दिन बंद रहती है। निर्धारित समय पर दुकान न खुलने से कार्डधारक परेशान होते हैं। राशन लेने के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। इसके बाद भी राशन मिल सकेगा या नहीं निश्चित नहीं है। यदि कार्डधारक उनसे कुछ कहते हैं तो वह झगड़े पर आमदा हो जाते हैं। राशनकार्ड धारकों ने डीएम से उचित दर की दुकान को नियमानुसार संचालित कराने की मांग की है।