Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के शनि धाम पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्री कृष्ण के 16 हज़ार 108 विवाह की कथा का वर्णन किया गया, श्री कृष्ण के विवाह की कथा को सुन श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे।
शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर पर शनि जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शनि देव मंदिर के महंत बृजेश महाराज की देखरेख में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा के छठवें दिन कथा व्यास रोहित रिछारिया द्वारा भगवान श्री कृष्ण के 16 हज़ार 108 विवाह का वर्णन किया गया जिसमें 16100 कन्याओं को भौमासुर रक्षास की चंगुल से मुक्त करने पर उन्हें भी उन्होंने अपनाया । इसके बाद 8 पटरानियों के विवाह का वर्णन किया गया।जिसमें प्रत्येक विवाह का अलग अलग करके कथा श्रवण कराई गयी। रुक्मणी विवाह की कथा को भी श्रवण कराया गया , जिसको सुनकर पांडाल में बैठे श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे। अंत में परीक्षित मुन्नी देवी त्रिपाठी द्वारा पूजा अर्चना किया गया इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
जालौन क्षेत्र के शनिधाम में आयोजित भागवत कथा में आचार्य ने सुनाई ये सुंदर कथा,,मंत्रमुग्ध हुये श्रोता
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews