Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बालू से ओवरलोड लदे ट्रकों पर चला प्रशासन और पुलिस का हंटर,,हुई ये कार्यवाही

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन एसडीएम व कुठोन्द पुलिस ने औरैया मार्ग से जा रहे बालू के एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा है। बिना जरूरी प्रपत्र व नंबर मिटाकर मौरम के परिवहन में लगे ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराकर खनन विभाग को सूचना दी गई है।
औरैया रोड से होकर लगातार बालू के ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है। दिन व रात के समय लगातार ओवरलोड ट्रकों से बालू की ढुलाई चल रही है। ओवरलोडिगं पर परिवहन विभाग व खनन विभाग द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। मंगलवार को एसडीएम अतुल कुमार कुठौंद थाने के पास पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से निकल रहे ओवरलोड बालू के ट्रक को रोककर जब एसडीएम ने चालक से जरूरी प्रपत्र मांगे तो वह नहीं दिखा सका। जब ट्रक के नंबर देखे गए तो आगे व पीछे दोनों तरफ नंबर मिटाए गए थे। जिसके बाद एसडीएम ने परिवहन विभाग व खनन विभाग को सूचना देकर पकड़े गए ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराया है।

इस बाबत एसडीएम ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र से एक मौरम से लदा ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक में नंबर भी मिटाए गए थे। संबंधित विभाग को सूचना देकर ट्रक को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

Leave a Comment