रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के औरैया मार्ग पर ग्राम हीरापुर में रोक के बाद भी मिट्टी की अवैध खुदाई चल रही थी। एक सप्ताह से ज्यादा समय से चल रहे मिट्टी के अवैध कारोबार की मिल रही शिकायतों पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार के साथ छापा मारकर मिट्टी के कारोबार में लगी दो जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर पकड़ लिए। पकड़ी गई मशीन व ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर व आसपास क्षेत्र में मिट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है। मिट्टी के अवैध कारोबार की लगातार खबरें भी प्रकाशित हो रही है। जिनका संज्ञान में लेकर एसडीएम विनय मौर्य ने नायब तहसीलदार गौरव कुमार के साथ ग्राम हीरापुर में चल रहे मिट्टी के अवैध कारोबार पर छापा मारा।

छापामारी के दौरान टीम ने मिट्टी के अवैध कारोबार में लगे दो ट्रेक्टर व दो जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। अधिकारियों के पहुंचते ही मिट्टी कारोबारियों में हडकंप मच गया और मौका पाकर कुछ ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गए। एसडीएम ने मिट्टी के अवैध कारोबार में पकड़े गए ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
एसडीएम ने बताई यह बात
एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि मिट्टी कारोबार के मामले में पकड़े गए ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
