रिपोर्ट बबलू सेंगर
दुर्व्यवहार के आरोपी पेशकार को हटाने पर अड़े अधिवक्ता
Orai / jalaun news today। राजस्व अधिवक्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय में पदस्थ आरोपी को न हटाये जाने के विरोध में राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट अजीत जायसवाल ने अधिवक्ताओं के साथ समस्या की जानकारी हेतु बुलाया था जहां उप जिला मजिस्ट्रेट /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उरई भी उपस्थित रही। बताया गया कि इस दौरान वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि जब तक पेशकार भानुप्रकाश श्रीवास्तव को हटाया नहीं जाता तब तक अधिवक्ता साथी राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रखेंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पेशकार पर आरोप लगाया कि वह आये दिन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार ही नहीं करता बल्कि कार्यालय से भी घंटों के हिसाब से गायब रहकर न्यायालय के कार्य को अवरुद्ध रखने का कुचक्र रचता रहता है जिससे वादकारियों को न्याय नहीं मिल पाता। इस बातचीत के दौरान अनेकों अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
