पत्नी से विवाद के बाद वकील ने लगाई डैम में छलांग, बचाने के लिए रिश्तेदार भी कूदे,,

पढ़े E पेपर

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक वकील ने पत्नी से हुए विवाद के बाद इंदिरा डेम में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि उनको बचाने के लिए एक रिश्तेदार ने भी डैम में छलांग लगाई जिससे दोनों बह गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमो ने गहरे पानी में डूबे रिश्तेदार का शव बरामद कर लिया जबकि वकील की तलाश के लिए अभी भी टीमें लगी हुई हैं मगर उन्हें खबर लिखे जाने तक सफलता नही मिली थी।

पत्नी से हुआ था झगड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिनहट के हांसे मऊ के रहने वाले अनुपम तिवारी एडवोकेट थे। बताया जा रहा है कि मूलरूप से मऊ जिले के तिघरा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बीती रात अनुपम का अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था इस बात से नाराज होकर वह गुस्से में घर से निकल आये और इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि जब अनुपम गुस्से में निकले तब उनके पीछे ही एक रिश्तेदार निकले और जब अनुपम ने डैम में छलांग लगाई तब उसने भी बचाने के लिए छलांग लगा दी।

रिश्तेदार का शव बरामद

बताया जा रहा है कि रात में डैम में कूदने की सूचना के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया और टीमों ने आज दोपहर रिश्तेदार का शव बरामद कर लिया है जबकि अनुपम की तलाश के लिए अभी भी टीमें जुटी हुई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक टीमों को सफलता नही मिली थी।

Leave a Comment