Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चुनाव सम्पन्न होने के बाद चाय व पान की गुमटियों पर शुरू हुई चुनावों की चर्चा,,

Jalaun news today । जालौन में पांचवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियों की हार जीत के बारे में चाय व पान की गुमटियों पर चर्चा होने लगी है।
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। चुनाव के निपटते ही अब चाय व पान की गुमटियों पर किसी प्रत्याशी की हार होगी और कौन प्रत्याशी जीतेगा इस पर चर्चा शुरू हो गई है। सभी दलों के समर्थक अपने अपने हिसाब से आंकड़े निकालकर अपने-अपने दल के प्रत्याशी को जीता हुआ मान रहे हैं। साथ ही लोग यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस मतदाता ने किस पार्टी को वोट दिया है। वहीं, मतदाता भी आज के समय में जागरूक हो चुका है वह खुलकर नहीं बता रहा है कि उसने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। मतदाताओं का कहना है कि यह निजता का अधिकार है। वह इसके लिए बाध्य नहीं है कि कि वह किसी को भी बताएं कि उन्होंने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। बहरहाल जो भी हो चार जून को परिणाम सभी के सामने होगा।

Leave a Comment