Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रथम चरण के मतदान संपन्न : यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से कही यह बात,,,

First phase of voting completed: UP Deputy CM Brijesh Pathak said this to the media,,

रिपोर्ट – सरफुद्दीन

UP news today। लोकतंत्र के महापर्व का आज से शुभारंभ हो गया है । देश की 102 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण के मतदान संपन्न हुए हैं । इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों की आठ लोकसभा सीटों पर भी प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं। यूपी की लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया के सामने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से आज मतदाताओं ने अपना वोट डालने में उत्सुकता दिखाई उससे यह कह सकते हैं कि यूपी में आज हुए मतदान की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हो रही है।
बता दें आपको आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव सकुशल संपन्न हो गए हैं। यूपी की 9 जनपदों की आठ लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों की किस्मत को EVM में बंद कर दिया है । प्रदेश की 8 सीटों पर हुई है चुनाव के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । मीडिया के सामने डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि देश में फिर मोदी की लहर चल रही है और आज हुए चुनाव की सारी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर रही है।

प्रथम चरण के मतदान संपन्न : यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से कही यह बात,,,

Like & subscribe & share & comment

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

मीडिया से कही यह बात

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था आज के मतदान के बाद हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता ने एक बार फिर से अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले चरण की आठों सीटों पर भारी बहुमत से जीत रही है ।

इंडिया गठबंधन को लेकर कही यह बात

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आतताई गठबंधन को जनता जीरो पर आउट करने जा रही है और जनता ने विपक्षी पार्टियों का पूरी तरह से सुपड़ा साफ कर दिया है। उन्होने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस इस चुनाव में पूरी तरह से साफ हो चुके हैं जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आज के मतदान में जनता ने सुरक्षा सुशासन को चुनते हुए गठबन्धन को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग से साफ है कि जनता ने देश को कांग्रेस मुक्त और प्रदेश को सपा बसपा से मुक्त करने के लिए जनता ने बटन दबाया है । श्री पाठक ने कहा कि जिस तरीके से 2014 और 2019 में कमल खिला था उसी तरह 2024 में भी कमल का फूल खिलेगा और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें हम जीतेंगे।

For news & Advertisement : 9415795867

Leave a Comment