रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के माधौगढ़ क्षेत्र में एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत हो जाने के कारण आक्रोशित परिजनों और गांव के लोगों ने गोहन माधौगढ़ रोड को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि लोग शव को सड़क पर रख पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कई थानों की फोर्स के साथ जाम स्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हुए मगर काफी देर आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयासों को सफलता मिली तो एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर लोगों ने शव को हटाकर जाम खोल दिया था।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गांव के ही अनिल कुमार दोहरे पुत्र जगन्नाथ ने बाइक से टक्कर मारकर भूपेंद्र (20) पुत्र पंचम सिंह को घायल कर दिया था। जिस पर रिपोर्ट दर्ज हो गयी थी लेकिन इस बीच गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने गोहन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर जाम लगा दिया। घंटो गोहन माधौगढ़ रोड़ का यातायात प्रभावित रहा। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बाद आज तक कोई करीब नहीं की थी जाम के बाद आरोपी की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी को पकड़ने का प्रयास हो रहा है। जाम की सूचना पर सीओ रामसिंह माधौगढ़ गोहन सहित कई थाना की फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों से उनकी काफी हॉट टॉक हो गई। आक्रोशित ग्रामीण सीओ की किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
