Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के बहाने मित्र ने एक साल पहले 55 हजार रुपये ले लिए अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा है उल्टा धमका रहा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के रूरा मल्लू निवासी उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि सिरसा कलार के लहर कनार निवासी एक व्यक्ति नगर पालिका में संविदा पर कार्यरत था। जिससे उनकी मित्रता हो गई थी। लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने उसे बताया कि लहर कनार में भदेख रोड पर पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। उसमें कुछ रुपये कम पड़ रहे हैं। मित्रता के विश्वास में आकर उन्होंने उनके बताए दो एकाउंट में पहले 25 हजार फिर 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा 20 हजार रुपये नकद दिए। उधारी पर दिए कुल 55 हजार रुपये जब उन्होंने करीब छह माह बाद मांगना शुरू किए तो पहले तो वह बहाने बनाते रहे। अब जब उन्हें रुपयों की अधिक आवश्यकता थी तो उन्होंने सख्ती से रुपये मांगे तो वह गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं आइंदा रुपये मंगमे पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।