रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के औरैया मार्ग पर प्रतापपुरा के खेतों में मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई चल रही है आरोप है कि ओवरलोड ट्रेक्टरों से मिट्टी की ढुलाई हो रही है। सड़क पर दौड़ते मिट्टी के ओवरलोड ट्रेक्टर दुर्घटना का कारण बनते हैं और यातायात व्यवस्था को खराब कर देते हैं। अवैध रूप से हो रही मिट्टी की उठान व उसके परिवहन पर रोक लगाने के लिए नगर के लोगों ने डीएम से मांग की है।
नगर में चल रहा मिट्टी का अवैध कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर में कुछ लोग मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहे है। प्रतापपुरा मौजा में मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई की जा रही है। इसके साथ बगैर आवश्यक कागजात के कृषि कार्य के लिए बने ट्रैक्टर व ट्रॉली से इसकी ढुलाई कर व्यापार किया जा रहा है। व्यापार में लगे ट्रैक्टर ओवरलोडिगं करते हैं जिससे न सिर्फ सड़कें खराब होती हैं बल्कि दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। सड़क पर फर्राटे भरते ओवरलोड ट्रैक्टर यातायात नियमों का भी उल्लंघन करते नजर आते हैं। नगर के सुनील कुमार, सुबोध, बटुकनाथ, मुलायम सिंह, आकाश आदि ने डीएम से मांग की है कि अवैध रूप से चल रही मिट्टी की खुदाई व ढुलाई बंद कराई जाए जिससे कृषि कार्य के लिए बने ओवरलोड ट्रैक्टरों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कल्याण मंडप निर्माण के लिए शनिवार को होगा भूमिपूजन
जालौन। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा कल्याण मंडप का निर्माण कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने बताया कि कल्याण मंडप के निर्माण के बाद लोगों को शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बताया कि कल्याण मंडप के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 17 मई 2025 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे होगा। जिसमें डीएम राजेश पांडेय समेत क्षेत्रीय सांसद नारायण, दास अहिरवार, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा आदि मौजूद रहेंगे।
