Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आसमान से बरस रही आग के बीच समाजसेवियों ने किया ये काबिले तारीफ काम,,

Jalaun news today। इस भीषण गर्मी के बीच नगर के झंडा चौराहे पर समाजसेवियों ने लोगों का गला तर करने के लिए प्याऊ खोला है। जहां राहगीरों को पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध कराया गया है।
पहले के सालों में गर्मी के मौसम में नगर में आने वाले लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक संस्थाओं और समाजसेवियों द्वारा प्याऊ खुलवाए जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि कुछ स्थानों पर वाटर कूलर तो लगे हैं लेकिन वह पर्याप्त साबित नहीं हो रहे हैं। समाजसेवियों द्वारा भी अभी तक प्याऊ नहीं खुलवाए गए थे। जिससे नगर में आने वाले लोग पेयजल के लिए इधर, उधर भटकते नजर आते थे। वहीं, लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए समाजसेवी हिमांशु अग्रवाल व उनके सहयोग ईशू व अमन ने नगर के झंडा चौराहे पर प्याऊ खुलवाया है। झंडा चौराहे पर आने वाले लोगों ने अपना गला तर करने के लिए शीतल जली पिया और प्याऊ पर खड़े युवकों का धन्यवाद किया।

Leave a Comment