(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर की चौकी पुलिस ने सट्टे के नंबर लिख रहे एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से डायरी, पेन और 630 रुपये नकद बरामद किए।
चौकी प्रभारी रमेश सिंह को सूचना मिली कि स्टेट बैंक के पास से एक युवक सट्टे के नंबर लिख रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सट्टे के नंबर लिख रहे अंकित निवासी भवानीराम को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से एक डायरी, पेन, सट्टे के नंबर लिखी हुई पर्चियां और 630 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
