20 क्वार्टर शराब के साथ एक अरेस्ट

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने 20 क्वार्टर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
चौकी प्रभारी सुरेशचंद्र को सूचना मिली कि सारंगपुर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति कोई नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झोला लेकर जा रहे सतेंद्र कुमार निवासी दलालनपुरा को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से 20 क्वार्टर शराब बरामद की। पूछतांछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खेलते खेलते लापता हुआ किशोर,,

जालौन। बुधवार की सुबह घर के बाहर खेल रहा किशोर खेलते हुए लापता हो गया। पीड़ित मां ने बेटे के लापता होने की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी रिंकी दोहरे पत्नी अखिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा किट्टू मानसिक रूप से कुछ कमजोर है। बुधवार की सुबह घर के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए काफी देर हो गई और वह घर नहीं आया तो उन्होंने किट्टू को बाहर देखा लेकिन वह नहीं दिखा। जिसके बाद बेटे की तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों पर देखने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित मां ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment