रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे 28 क्वार्टर सहित एक युवक को चौकी पुलिस ने पकड़कर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चुंगी नंबर चार के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां उन्हें एक गेस्ट हाउस के पास संदिग्ध युवक आता दिखा। रोककर तलाशीं लेने पर पुलिस ने युवक के पास से 28 क्वार्टर शराब के बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक संजय कुमार निवासी तोपखाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पूजा करने जा रहे माँ बेटे से मारपीट का आरोप
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मंदिर में मां व बेटे के साथ पूजा करने जा रही महिला के साथ रास्ते मे रोककर तीन युवकों ने मारपीट कर दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी रानी देवी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम लगभग छह बजे गांव के ही हनुमान मंदिर पर अपनी मां व बेटे के साथ पूजा करने जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही प्रशांत, छक्कू व अंकुर ने उन्हें रोक लिया और रंगबाजी करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। जब आसपास के लोग बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरापियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।