Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

15 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार का सभी विभागीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व को आयोजित करने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Lucknow news today ।आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहुत हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त 2024) को होने वाले समारोह को परम्परागत, भव्य एवं गरिमामय मनाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से सम्बन्धित नोडल अधिकारी सभी तैयारियों से सम्बन्धित जानकारी 5 अगस्त तक अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को उपलब्ध करायें तथा आयोजनो की बैठक भी कर लें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सभी व्यक्ति परिचित है इस लिए हम सबका दायित्व है कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर बेहतर ढंग से इसका आयोजन किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री गंगवार ने निर्देशित करते हुए कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 के अवसर पर सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ तैयारियां पूरी करें। उत्साह जनक और शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ 15 अगस्त का यह राष्ट्रीय पर्व मनाए। कार्यक्रम को भव्य रूप बनाने में सभी अपनी-अपनी सहभागिता निभाएं। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित किया कि दिए गए दायित्वों को जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वार्डो में आयोजित होने वाली प्रभात फेरियों में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। उन्होने ऐतिहासिक ईमारतों की साफ सफाई एवं सजावट, चौराहों एवं पार्को में सफाई एवं सजावट चैराहो में स्थापित मूर्तियों की सफाई विद्यालयों में निबन्ध, खेलकूद वाद विवाद प्रतियोगिताए आदि का आयोजन पूरी तैयारी एवं भव्यता के साथ विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता आपसी सद्भाव, एवं राष्ट्रीय विचारधारा को बढावा देने विषयक नाटक, निबन्ध, गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिताए जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए। उन्होने कहा कि गत वर्षो से अधिक भव्य एवं उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्धि हो। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास गांधी भवन मे सायं 05ः00 बजे से 06ः30 बजे तक शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा 07-00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा एवं पुरस्कार/प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के समस्त आयोजन भव्य एवं आकर्षक किये जाये और यदि किसी कार्य में कठिनाई परिलक्षित हो तो अवगत करायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, सभी उप जिलाधिकारी, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, एल0डी0ए0, नागरिक सुरक्षा संगठन, शिक्षा, जल संस्थान,पुलिस, एसएसएबी, सीआरपीएफ, होमगार्डस, आदि विभागों के अधिकारी, धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment