Jalaun news today । जालौन नगर में बिना आवश्यक प्रपत्र के मौरंग लेकर जा रहे ओवरलोड दो डंफ़र को एआरटीओ ने पकड़ा। एआरटीओ ने एक लाख साठ हज़ार रुपये जुर्माना लगाया है।
एआरटीओ विनय कुमार पांडेय गुरूवार की सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास ओवरलोड वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान ओवरलोड मौरंग लादकर आ रहे डंफ़रों को रोककर एआरटीओ ने जब चालक से आवश्यक प्रपत्र मांगे तो वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद एआरटीओ ने डंफरों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर मंडी में खड़ा कराया है। साथ ही एक लाख साठ हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस बाबत एआरटीओ ने बताया कि बिना आवश्यक प्रपत्र के मौरंग लदा दो डंफ़र पकडे गये है। जिस पर एक लाख साठ हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews