Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में डायरिया से बचाव व कुपोषण के प्रति चलाया जागरूकता अभियान,,,

Awareness campaign against diarrhea and malnutrition launched in Jalaun

रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । डायरिया से बचाव कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए ब्लॉक में स्थित राष्ट्रीय आजीविक मिशन कार्यालय में रेकिंट इंडिया के तत्वावधान में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
ब्लॉक स्थित राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय में आयोजित जीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आजिविका मिशन की ब्लॉक प्रबंधक सुनीता देवी ने कहा गांव गांव जीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन रेकिट इंडिया एवं डिटॉल का सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजन निश्चित रूप से स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होंगे। जागरूकता कार्यक्रम में 14 गांवों की महिलाओं को एलजीडी प्रशिक्षण के माध्यम से डायरिया से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार, स्वच्छता, स्वास्थ्य व कुपोषण के प्रति जागरूक करते हुए आशा व एएनएम को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में संपर्क के लिए प्रेरित किया गया। बीसी रुद्रप्रताप सिंह ने उपस्थित एलजेडी को 20 सेकंड तक हाथ धोने की प्रक्रिया को डेमो के माध्यम से समझाया और बेबी स्पंज के माध्यम से निर्जलीकरण के बारे में भी डेमो के माध्यम से समझाया गया। कहा कि कार्यक्रम में 25 महिलाओं के समूह के साथ जीडी प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। रोटावायरस टीकाकरण के बारे में बताया गया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दस्त लगने पर ओआरएस का घोल कैसे देना है। हमीरपुर के बीसी सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया टीम गांव-गांव जाकर 25-25 महिला प्रतिभागियों के साथ एलजीडी ट्रेनिंग आयोजित कर उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शुद्ध जल, शुद्ध पोषण और ताजा आहार देने के लिए प्रेरित करेगी। प्रशिक्षण के माध्यम से 800 जीडी को प्रशिक्षित किया जाएगा। जो गांव गांव में स्वस्थ इंडिया स्वच्छ इंडिया अभियान को सफल बनाने के प्रति संकल्पित होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल जीडी को डायरियां व नेट जीरो किट वितरित की गई।

Leave a Comment