Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बच्चों को स्वच्छता अपनाने के लिए वितरित किए गए कूड़ादान,, चला जागरूकता अभियान

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गणेशजी में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा विद्यालयों में कूड़ादान भी वितरित किए गए।
सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय, गूढान्यामत्पुर व नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिविर का आयोजन कर छात्रों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया शिविर में डॉ. सचिन अवस्थी ने कहा कि साफ-सफाई स्वस्थ जीवन के लिए अतिआवश्यक है। यह हमारे जीवन में उतना ही महत्व रखता है, जितना कि हवा, पानी व भोजन। हम सभी को इसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाना चाहिए ताकि सभी स्वस्थ एवं निरोगी रहें। चंद्रभान मिश्र ने कहा कि स्वच्छता से शरीर में स्फूर्ति रहती है। कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इस मौके पर शमीउल्ला, फीरोज खान, अभय प्रताप सिंह बादल, अर्चना सीरोठिया, रंजना श्रीवास्तव, पूनम राजे, इश्हाक मुहम्मद, आलोक पांडेय, अवधेश दीक्षित, डॉ. अवनीश दीक्षित, नीरेन्द्र नायक, गोपालजी खैमरिया, प्रयागदास विश्वकर्मा, राघवेन्द्र पटेल, शैलेन्द्र सिंह, प्रगति भदौरिया, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, मनीष, चन्द्रभान सेंगर, ‘गिरजाशरण, शालू पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment