लखनऊ में 95 ईदगाह और 1150 मस्जिदों में होगी बकरीद की नमाज,, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

Lucknow news today । कल पूरे देश में बकरीद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बकरीद पर किसी प्रकार की कोई बात ना हो और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटे इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है । इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी बकरीद को लेकर अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली है । लखनऊ में मनाए जाने वाले बकरीद के पर्व पर पुलिस की तैयारी को लेकर डीसीपी सेंट्रल ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।

डीसीपी सेंट्रल ने दी विस्तार से जानकारी

डीसीपी सेंट्रल ने कहा की 17 जून 2024 को बकरीद का त्यौहार लखनऊ कमिश्नरेट जनपद में मनाया जाएगा । इसमें लगभग 95 ईदगाहों और 1150 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी जिसमें मुख्ता ऐशबाग ईदगाह टीले वाली मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा आदि शामिल है। इसमें पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 25 राजपत्रित अधिकारी और सिविल पुलिस लगाई गई है 16 कंपनी पीएसी और 2 कम्पनी आर ए एफ लगाई गई है और घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती की गई है । सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 65 हॉटस्पॉट स्थान चिन्हित किए गए जहां पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी जिसमे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि शामिल हैं। और कोई भी अफवाह फैलाता है या आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment