Delhi news today। 15 अगस्त के पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल का आतंकी रिजवान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए आतंकी के ऊपर एन आई ए की तरफ से ₹3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि इसने अपने साथियों के साथ में कई वीआईपी इलाकों की रेकी कर रखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
काफी समय से चल रहा था फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथों पकड़े गए आतंकी रिजवान अली पिछले काफी समय से फरार चल रहा था और और इसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई थी और इसकी गिरफ्तारी पर NIA ने ₹3 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रिजवान के संबंध में सूचना मिली कि 15 अगस्त के पहले रिजवान कुछ बड़े आतंकी हमले करने वाला है । पुलिस के अनुसार इस सूचना पर जब काम किया गया तो उसे दरियागंज से गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़ा गया आतंकी रिजवान अली आईएसआईएस पुणे का जो मॉड्यूल है उसका हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन से चार आतंकियों को पकड़ा था मगर उस समय भी रिजवान पकड़ में नहीं आया था इसके बाद एन आई ए ने उसकी गिरफ्तारी पर 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। जिसे आज दरियागंज से गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूँछतांछ करने में जुटी हैं।