विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा झटका,, इन वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ ली भाजपा की सदस्यता

Maharashtra News Today । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के लोगों का दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई नगर निगम के पूर्व विपक्ष के नेता रवि राजा ने आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के कई और बड़े नेता उनके संपर्क में है और वह पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं।
बता दे आपको महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव का ऐलान हो गया है । इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है । दरअसल आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व मुंबई नगर निगम में विपक्ष के नेता रवि राजा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने यह सदस्यता महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस हुआ अन्य के सामने ग्रहण की है।

डिप्टी सीएम ने मीडिया से कही यह बात

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रवि राजा के साथ-सा द कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में है और वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं ।उन्होंने कहा कि वह भी बहुत जल्दी ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे।

Leave a Comment