Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भागवत कथा के दूसरे दिन भागवताचार्य ने सुनाई ये कथा,,,

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर नैनपुरा में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथासप्ताह ज्ञान यज्ञ में दूसरे दिन कथा व्यास ने भक्तों को संबोधित कर पारीक्षत व सुखदेव के जन्म की कथा सुनाई तथा बुराइयों से दूर रहने की बात कही। कथा के दौरान प्रस्तुत हुई झांकी व कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।
शिव व बाबाजू के मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित अजमदेव शास्त्री ने कहा कि कोई आपकी बुराई करता और इस दौरान आपको किसी पर क्रोध आए तो तुरंत प्रतिक्रिया करने से पहले कुछ देर शांत हो जाएं। आपका कुछ ही देर में आपका क्रोध स्वयं ही समाप्त हो जाएगा। आगे उन्होंने मौजूद लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम अपने धर्म के प्रति सचेत नहीं है, शायद यही कारण की हम खुद के प्रति सचेत नहीं है। धर्म हमारी जड़ में है, धर्म को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है, धर्म ही प्रभु से मिलवाता है। उन्होंने कहा कि धर्म ही है जिसकी शरण में जाने पर हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है और जब कोई धर्म को आगे बढ़ाता है तो उसके पैर खींचने वाले बहुत होते है। लेकिन इससे हमें विचलित नहीं होना चाहिए। कोई आपकी बुराई करता और इस दौरान आपको किसी पर क्रोध आए तो तुरंत प्रतिक्रिया करने से पहले कुछ देर शांत हो जाऐं। आपका कुछ ही देर में आपका क्रोध स्वयं ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जीवन हमें बार, बार नहीं मिलता। इसलिए इसे अच्छे काम में लगाना चाहिए। हमेशा दूसरों के भले के बारे में सोचो, ऐसा करने पर हमें भी अच्छा फल मिलेगा। तो वहीं, किसी के साथ बुरा करने पर हमें भी बुरा फल मिलता है।सामाजिक सरोकार के साथ कथा व्यास ने भक्तों को संगीतमय पारीक्षत व सुखदेव की कथा के साथ भागवत की कथा सुनाई। कथा के दौरान वेद व्यास जी व सुखदेव जी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी जो आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर परीक्षित मीना दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव,शशिलता सुरेश, सरिता मुकेश, रंजना, विकास भारती, राजेश, पवन, अंकित, प्रशांत, आदर्श, तरंग, विनय, रितिक, शशांक, हिमांक, आशीष आदित्य, शौर्य, शिवम, मयंक, गांधी, कल्पना, तृप्ति, समेत बड़ी संख्या में भक्तों ने कथा का आनंद लिया।

Leave a Comment