Jalaun news today ।जालौन नगर के प्राचीन श्रीहनुमानजी के मंदिर बिरिया खेड़ा हनुमानजी मंदिर में एक वर्ष से लगातार श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ चल रहा था। श्रीराम मानस के अखंड पाठ के एक वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर के पुजारी ननकू महाराज के नेतृत्व में सवामनी हवन का आयोजन किया गया।
हवन के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर व आसपास के गांवों के भक्तों ने पहुंचकर मंदिर में भगवान शिव शंकर, हनुमानजी, मां दुर्गा समेत विभिन्न स्वरूपों के दर्शन किए तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के साथ ही एक वर्ष से चल रहे अखंड पाठ का समापन हो गया।