विकास नगर में हुआ भंडारे का आयोजन,, भक्तों ने किया बजरंगबली का प्रसाद गृहण

Lucknow news । जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार के अवसर पर राजधानी लखनऊ में ममता charitible ट्रस्ट द्वारा शहनाई गेस्ट हाउस विकास नगर सेक्टर 4 में आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में पहुंचे भक्तगणों ने बजरंगबली को लगाए गए भोग का प्रसाद लिया।

विकास नगर आयोजित हुये इस भंडारे में प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री उप्र सरकार रजनी तिवारी पूर्व जलशक्ति मंत्री एमएलसी महेंद्र सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष/ एमएलसी विजय बहादुर पाठक , पूर्व संपादक अमर उजाला अखिलेश बाजपाई अमित शर्मा , शक्ति केंद्र संयोजक राजीव मिश्रा , पूर्व विधायक बीकेटी अविनाश त्रिवेदी

, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया एमएलसी पवन सिंह चौहान , पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी वरिष्ठ डॉ मेदांता आनंद प्रकाश अमित पाठक , आशुतोष शुक्ला , क्षेत्रीय मंत्री दिलीप , अखिल ग्रोवर , पंकज जी सहित अन्य वरिष्ठ जन एवं आम जन की कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति रहे.।

Leave a Comment