Jalaun news today। देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व के चार चरण संपन्न हो चुके हैं और आगामी 20 मई को यहां पर पांचवे चरण के लिए मतदान होंगे। इसी कड़ी में पांचवे चरण के अंतर्गत जालौन भोगिनीपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने आज प्रचार के आखिरी दिन जालौन नगर मैं रोड शो करते हुए जनता से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर जालौन जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जालौन के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
बता दे आपको जालौन भोगिनीपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होगा और पांचवे चरण के अंतर्गत होने वाले इस लोक सभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सांसद व मंत्री भानुप्रताप वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
आज इस पांचवे चरण के अंतर्गत होने वाले मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन था और आखिरी दिन इस लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह वर्मा ने जालौन नगर में रोड शो करते हुए जनता से एक बार फिर से जीत दिलाने की अपील की है।
जालौन नगर में आज हुआ यह रोड शो छोटी माता मंदिर से शुरु होकर विभिन्न रास्तों पर चलते हुए गया और स्थानीय लोगों ने भी इस रोड शो में पड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।