
Mumbai news today । एक बड़ी खबर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से आ रही है जहां पर बदमाशों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा सिद्दीकी को उस समय गोली मारी गई जब वह अपने ऑफिस से बाहर निकल रहे थे।

आनन- फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैऔर उनसे पूछताछ की जा रही है।
बांद्रा क्षेत्र से रह चुके हैं विधायक
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के बांद्रा इलाके के NCP के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आज देर रात अपने ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान उनको बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर लहूलुहान कर दिया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उनको उपचार के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना के बाद वहां समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या की सूचना के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने पकड़े दो शूटर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा और यूपी के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूंछतांछ करने में जुटी है कि उन्होंने हत्या क्यो की। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूंछतांछ करने में जुटी है।
