Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आवारा जानवर से टकराकर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे बाइक सवार दंपत्ति घायल हुए। महिला को हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
क्षेत्रीय ग्राम सिहारी चैलापुर निवासी सोबरन सिंह (45) की पत्नी पुष्पा देवी की तबियत खराब होने पर वह पत्नी को इलाज के लिए शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे सीएचसी ला रहे थे। जालौन के नजदीक जब उनकी बाइक चुंगी नंबर चार पर पहुंची तभी अचानक से उनकी बाइक के सामने कोई आवारा जानवर आ गया। बाइक के सामने अचानक से आए आवारा जानवर को देखकर वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और उनकी बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां पुष्पा देवी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि सोबरन सिंह को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।