Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी की सभी सीटें जीत रही भाजपा, जलशक्ति मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,,

Lucknow news today।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को up की राजधानी लखनऊ में स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री JPS राठोर समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

मीडिया से कही यह बात

मीडिया को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि तीसरे चरण का आज चुनाव संपन्न हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी गरीब अन्नदाता नारी शक्ति युवा की बदौलत अस्सी की अस्सी सीटें जीत रही है। इसके पीछे कारण यह है कि आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी स्वय चुनाव लड़ रहे हैं जिनको शौचालय मिला है बिजली का कनेक्शन मिला यह सभी स्वयं चुनाव लड़ रहे जिनको मिला है और जिनको नहीं मिला है तब भी वो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी के शासन है वो इस समय सपा बसपा कांग्रेस भ्रष्ट्राचार गुंडागर्दी और पहली 5:00 बजे के बाद कोई बेटी बाहर नहीं निकल सकती थी बिजली भी नहीं आती थी खारघर में इन्वर्टर था आज बिजली 24 घंटे बाद किसी वजह से देश की जनता चुनाव लड़ रही है औरअस्सी की अस्सी सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएगी।

सपा महासचिव रामगोपाल यादव को लेकर कही यह बात

जल सकती मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव के संबंध में कहा कि रामगोपाल जी स्वयं हिंसा पर उतारू हो चुके हैं उनका बेटा आ रहा है शिवपाल इतने नाराज हैं कि पुलिस प्रशासन से भिड़ रहे हैं और मैनपुरी सैंपल यादव चुनाव हार रही है यह लोग मान चुके हैं कि वह चुनाव आ रहे हैं और इसी वजह से वह मारपीट और हिंसा पर आ गए हैं उनका हाथी जनता जनार्दन मोदी जी के साथ है और यह चुनाव हम एक तरफा जीत रहे हैं इनके नेताओं के नियत और नीति का पर्दाफाश को चुका है।

देखिए पूरी खबर चैनल # up news sirf sach

यूपी की सभी सीटें जीत रही भाजपा, जलशक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,,कही ये बात

Like & subscribe & share

Leave a Comment