Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंशी पहुंचे जालौन,,, सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ किया भव्य स्वागत

BJP State General Secretary and MLC Subhash Yaduvanshi reached Jalaun, Sadar MLA gave a grand welcome along with the workers.

Orai / jalaun news today ।भाजापा के प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंश शुक्रवार को जालौन जनपद पहुंचे जिले में प्रथम उरई आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाव स्वागत कार्यक्रम किया गया। श्री यदुवंशी ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इसके बाद ग्राम जलालपुर में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शुभारंभ किया।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विधान परिषद सदस्य प्रदेश संयोजक भारत संकल्प यात्रा सुभाष यदुवंशी ने जनपद जालौन के ग्राम जलालपुर में भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कराया । इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ने सर्वप्रथम उन्होंने जो सरकारी स्टॉल लगाई गई हैं उनका विधिवत एक-एक कर चेक किया इसके उपरांत वहां पर स्वास्थ्य कैंप एवं ड्रोन उजावला आयुष्मान के कैंप में जाकर जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी नितेश वर्मा C A शिवम गुप्ता अंकित रावत योगी ठाकुर आकाश त्रिवेदी उपेंद्र चौहान जितेंद्र चौहान विपिन सेठ जय नारायण साहू गौरव गुर्जर राजीव मिश्रा सतवीर गुर्जर वीरेंद्र राजपूत मुन्ना राजपूत एवं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment