Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन,,कही यह बात

1 वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा भाजपा कायार्लयःभूपेंद्र चैधरी

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / orai news today । जालौन जनपद में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर जालौन रोड पर जिला भाजपा कार्यालय भवन का वैदिक रीति रिवाज के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन किया।


इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में नए भाजपा कार्यालय की बीते कई वर्षो से लगातार मांग की जा रही थी। भाजपा कार्यालय बनाने की आज से शुरूआत हो चुकी है और यह लगभग एक वर्ष में पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यालय बनने की देखरेख के लिए टीम बनाई गई है जो भाजपा जिलाध्यक्ष की देखरेख में काम करेगी और जहां पर भी जरूरत होगी वहां अपनी सलाह देेगी। इस दौरान कानपुर बुंदेलखंड प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला प्रभारी अशोक जाटव, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा मूलचंद्र निरंजन माधौगढ़ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, अनिल यादव, संजीव उपाध्याय ब्रज भूषण सिंह, उदयन पालीवाल, विवेक कुशवाहा, पुष्पेंद्र सेंगर जिला पंचायत सदस्य, शक्ति गहोई, मनोज यादव के साथ सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment