Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संसद का बजट सत्र शुरू,पीएम मोदी ने मीडिया सम्बोधन में विपक्षी पार्टियों के सांसदों को दी ये सलाह,किया आग्रह

Budget session of Parliament begins, PM Modi gave this advice and request to the MPs of opposition parties in his media address.

New Delhi news today।आज से संसद का बजट सत्र स्टार्ट हो गया है । संसद के सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी सांसदों को सलाह दी और उनसे आग्रह किया। पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गत 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सूजा उस प्रकार से संसद में सब ने अपना अपना कार्य किया । उन्होंने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनको आदतन और हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीर हरण करते हैं ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तब जरूर आत्मनिरीक्षण करेंगे की 10 साल में उन्होंने जो किया अपने संसदीय क्षेत्र में 100 लोगों से पूछ ले किसी को याद नहीं होगा किसी को नाम भी पता नहीं होगा जिन्होंने जिन्होंने इतना हो हल्ला किया होगा। पीएम मोदी ने कहा कि विरोध का स्वर तीखा क्यों ना हो आलोचना तीखे से तीखी क्यों ना हो लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों से लाभान्वित किया होगा उनको बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा । पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चा कोई देखेगा तो उनका एक-एक शब्द इतिहास की सवारी बनाकर के उजागर होगा और इसलिए जिन्होंने भले ही विरोध किया हो लेकिन बुद्धि प्रतिभा का दर्शन कराया होगा देश के सम्मान हेतु कंसर्न दिखाया होगा हमारे खिलाफ तीखी स्थिति की प्रक्रिया दी होगी उसके बावजूद हम आवश्यक मानते हैं कि देश का एक बहुत बड़ा वर्ग लोकतंत्र प्रेमी सभी लोग इस व्यवहार की सराहना करते होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ नकारात्मक और शरारत पूर्ण व्यवहार यह जो किया होगा उनको शायद ही कोई याद करें लेकिन अब यह बजट सत्र अवसर है पश्चाताप का भी अवसर है कुछ अच्छे छोड़ने का भी अवसर है ऐसे सभी माननीय सांसदों से आग्रह करूंगा कि आप इस अवसर को जाने मत दीजिए उत्तम से उत्तम परफॉर्म कीजिए देश हित में अपने उत्तम से उत्तम विचारों को लाभ सदन को दें और देश को भी उत्साह और उमंग से भर दे।

Leave a Comment