Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग को आवारा सांड ने चारपाई सहित रौंदकर घायल किया। गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौलापुर निवासी भगवान दास (60) गर्मी के चलते सोमवार की सुबह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे अचानक वहां एक सांड आ गया। सांड ने पहले तो उन्हें सींग से चारपाई सहित उठाकर फेंक दिया। जब उन्होंने बचने की कोशिश की तो सांड ने उन्हें रौंदकर घायल कर दिया। उनके चिल्लाने पर बेटा रूप सिंह और घर के अन्य सदस्य बाहर आए और किसी तरह सांड को वहां से भगाकर उन्हें बचाया। इसके बाद परिजन तत्काल उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बाद में बीडीओ प्रशांत कुमार, पशु चिकित्साधिकरी डॉ. आरके राजपूत मौके पर पहुंचे और सांड को पकड़वाकर कान्हा गोशाला भेजा गया है।
