
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में आज एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया । यहाँ के गणेशपुर गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बाइक घरेलू सामान हुआ ₹50 हजार नगद जलकर खाक हो गए हैं।
खाना बनाते समय फटा सिलेंडर
महिगवां के गनेशपुर गांव के रहने वाले राजकुमार की बेटी घर में खाना बना रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। इससे घर में भी आग लग गई। इस घटना की सूचना गांव वालों ने फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पीड़ित ने बताई यह बजह
इस सम्बंध में पीड़ित राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उसकी 16 वर्षीय बेटी खाना बना रही थी तभी यह हादसा हो गया। राजकुमार ने बताया कि उसने घर को पक्का बनवाने के लिए 50 हजार रुपये रखे थे जो जलकर खाक हो गए साथ ही बाइक और अन्य सामान भी जल गया है।