Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में सरकारी नियमों की अनदेखी कर मर्जी से बसों का संचालन कर रहे बस संचालक,लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन में प्राइवेट बस संचालक सरकारी नियमों की अनदेखी कर अपनी मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं। इसके बाद भी परिवहन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।
सरकार के नियमों के तहत परिवहन विभाग जिस रूट पर बस संचालित होती है उस रूट का परिवहन विभाग परमिट देता है। सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए बसों का संचालन सुनिश्चित कराना परिवहन विभाग की जिम्मेदारी है। परिवहन विभाग की मिलीभगत से प्राइवेट बस संचालक बसों का संचालन अपनी मर्जी से कर रहे हैं। बस संचालक निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठाकर उनके जीवन से खिलवाड़ करते हैं। एक ओर निर्धारित संख्या से अधिक सवारियों को बैठाया जा रहा तो दूसरी तरफ इन बसों की फिटनेस के नाम पर भी खानापूर्ति हो रही है। परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए उरई से औरैया, जगम्मनपुर, माधौगढ़, रामपुरा, रेढ़र, कोंच आदि मार्ग पर परमिट जारी किए गए हैं। लेकिन कुछ बसें ऐसी हैं जो अपने निर्धारित पूरे मार्ग पर नहीं चलती है बल्कि यह सिर्फ उरई जालौन मार्ग पर चल रही हैं। दीपक राजावत, शिवम श्रीवास्तव, राहुल, दिलीप कुमार, सुबोध कुमार ने एआरटीओ से मांग करते हुए कहा कि बसों का परमिट जिस मार्ग के लिए है, उस पूरे मार्ग पर बसों का संचालन कराया जाए।ए आर टी ओ विनय कुमार पांडेय ने कहा कि समय समय पर चेकिंग की जाती है चुनाव बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment