सड़क किनारे खड़े होकर बाइक चेक कर व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बाइक से जाते समय सड़क किनारे बाइक खड़ी कर उसे चेक कर रहे व्यक्ति को कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुत्र की शिकायत पर पुलिस कार व उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठोंदा बुजुर्ग निवासी आशु द्विवेदी पुत्र महेश कुमार ने बताया कि उनके पिता सर्वेश कुमार उर्फ महेश कुमार पुत्र अशर्फी लाल किसी काम के चलते 9 जून सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे घर से गोहन जा रहे थे। जब वह बाइक से सहाव में भट्टा के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक खराब हो गई। वह सड़क किनारे बाइक खड़ी करके उसे चेक करने लगे। इसी दौरान गोहन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सर्वेश कुमार उर्फ महेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सीएससी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पहले उन्हें मेडीकल कालेज उरई फिर झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी में इलाज के दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई। मामले को लेकर मृतक के बेटे आशू ने कोतवाली में शिकायत दी थी । मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment