लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में फसल सर्वे करने गए लेखपाल के साथ किसान ने पहले सर्वे करने को लेकर अभद्रता करते हुए लेखपाल को न सिर्फ जातिसूचक गालियां दी थीं बल्कि मना करने पर मारपीट भी कर दी थी। लेखपाल के साथ हुई मारपीट के बाद लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था। इसको लेकर लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर आरोपी किसान व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तहसील में ग्राम लौना क्यामदी क्षेत्र में तैनात लेखपाल विनोद कुमार ने पुलिस को बताया था कि अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का सर्वे चल रहा है। वह मंगलवार की सुबह करीब सात बजे मौजा अम्मरगढ़ में फसल का सर्वे करने के लिए गए थे। इसी दौरान गांव के किसान रामनिवास अपने दो साथियों के साथ वहां आ गए और उनके खेत का पहले मुआयना करने और उन्हें मुआवजे के 20 हजार रुपये पहले की देने का दबाव बनाने लगे। जबकि वह पहले ही उनके खेत का मुआयना कर चुके थे। यही बात जब उन्होंने कही कि वह उनके खेत का मुआयना कर चुके हैं और मुआवजे की धनराशि स्वीकृति के बाद उनके खाते में आएगी तो वह अभ्रदता करते हुए गाली, गलौज करने लगे। उनकी बाइक की चाबी भी निकाल ली। मना करने पर उन्होंने व उनके साथियों ने मिलकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मौजा का नक्शा भी उनके हाथ से छीनकर मलंगा नाले में फेंक दिया। लेखपाल के साथ हुई मारपीट की जानकारी जब तहसील क्षेत्र के लेखपालों को हुई तो उन्होंने काम बंद कर दिया था। शाम को लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष वैभवकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में रिपोर्ट दर्ज कराने और लेखपालों की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया था। वहीं देर शाम पुलिस के लेखपाल की तहरीर पर आरोपी किसान रामनिवासी व उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment