किसान की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व गैरेज के बाहर बाइक खड़ी कर ट्रैक्टर निकाल रहे किसान की बाइक व मोबाइल अज्ञात बाइक चोर ने उड़ा दिए थे। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी नरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 13 जुलाई को वह अपने खेत पर पानी लगा रहा था। पानी लगाने के बाद बोर बंद करके घर आ गया और बगल में ही गैरेज के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी और उस पर मोबाइल रख दिया। इसके बाद वह फाटक खोलकर अंदर से ट्रैक्टर निकालने लगा। जब ट्रैक्टर निकालकर वह बाहर आया तो बाहर खड़ी बाइक व मोबाइल दोनों गायब थे। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। तबसे मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पीड़ित किसान ने उसकी बाइक व मोबाइल बरामद किए जाने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment