Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी घर में ही रहती थी। उसे उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहाइया निवासी ऋषभ खान ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बीती तीन जून को उनकी बेटी घर से बाहर निकली थी। तभी वह लापता हो गई थी। जब उन्होंने बेटी की तलाश की और पूछतांछ की तो पता चला कि उपरोक्त युवक तीन जून को मोहल्ले में आया था था और वह बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने दोनों को ढूंढने की कोफी कोशिश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। पिता ने पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।