Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लोक भवन में आयोजित हुई कैबिनेट की इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी ने की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों को “वीआईपी संस्कृति” नहीं अपनानी चाहिए। यूपी सरकार के एक बयान में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद की एक विशेष बैठक में कही गई बात के हवाले से कहा गया है, ”हम सभी को सतर्क रहना होगा ताकि हमारी कोई भी गतिविधि वीआईपी संस्कृति को प्रतिबिंबित न करे।” भाजपा नेता ने अपने मंत्रियों को संवाद, समन्वय, संवेदनाशीलता का मंत्र देते हुए उन्हें नियमित रूप से लोगों के बीच जाने और रहने का निर्देश भी दिया।
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सरकार जनता के लिए है और जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं, अपेक्षाओं और आवश्यकताओं का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘जनसुनवाई’ को प्राथमिकता देना, आम आदमी की संतुष्टि और राज्य की प्रगति, यूपी सरकार के सभी लोक कल्याण प्रयासों के मूल में है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्र में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को भी बधाई दी।
सीएम योगी ने केबिनेट के मंत्रियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक,,जारी किए ये निर्देश
uttampukarnews
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews