UP news today। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुक्रवार को सीएमओ बदायूं को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएमओ पर आरोप है कि उनके इस महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए पोस्टमार्टम हाउस में एक महिला की आंखें निकाल ली गई थी । इस पर मृतका के परिजनों ने पूरे मामले की FIR दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच की तो इसमें लापरवाही की बात सामने आई और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने दो डाक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज पूरे मामले की रिर्पोट शासन को भेज दी थी। जहां शासन द्वारा शुक्रवार को जिले के cmo dr प्रदीप कुमार वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया है।
यह था मामला
बंदयू के मुजरिया थाना क्षेत्र के रसुला गांव की रहने वाली पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जब पोस्टमॉर्टम के बाद शव बाहर आया तब परिजनों ने शव से आंखे गायब होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए मामला दर्ज कराया था इसके बाद पुलिस ने जांच आधार पर दो डाक्टरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले पर आज वहां के सीएमओ को सस्पेंड करते हुए उन्हें डीजी हेल्थ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।